एडवोकेट म समियोद्दिन पटेल राजकारण को साफ़ दिल व दिमाग़ से दिखनेवाले निस्वार्थ समाज सेवक
अल्हाज अँड मरहुम म मुजबोद्दिन पटेल के राजकिय जनशीन वकिल सहाब के सब से प्रिय बेटे अलहाज एडवोकेट म समियोद्दिन पटेल सहाब ने विधीज्ञ मे एल एल एम कि डिग्री हासिल की है वालीद मोहतरम कि तरहा नेकी का बदला आखिरत में मिलेगा यही सोच रखते हुऐ अपना काम शुरू रखनेवाले राजकारण को साफ़ दिल व दिमाग़ से समझनेवाले राजकारण में चापलूसी वरिष्ठ नेताओं के आगे आगे करना खुद के ज़मिर को बेचना मगर अपना नाम बढाने की फिक्र करना ये इनको ना कभी जमा है और ना जमेगा तो जनाब सियासत में कदम कैसे जमेगें सच्चे को पिच्छे और झुट्टे को आगे का दौर है होटेलों में पार्टियां करना पडता कार्यकर्ताओं को संभालना पडता ऐसे दौर में सिर्फ एक चाय☕ से नहीं जमता
एक शेर अर्ज है
अंधों के शहेर में आईना नहीं बिकता
एक साफ दिल समाज कार्य कि विरासत को लेकर चलने वाले लोगों के खैरख्वाह फिक्रमंद जदिद दौर में भी लोगों की रजामंदी मे अल्लाह कि रजामंदी का ध्यान रखनेवाले उलेमाओं हुफाज इक्राम जमियत के कामों में मदारिस मस्जिद के फिक्र में रहेने वाले नेक दिल सियासतदां मरहूम वकिल सहाब के तरह चलनेवाले बोलनेवाले नमाज़ के पाबंद हर एक कि फिक्र करनेवाले सादा मिजाज़ जबरदस्त पर्सनालिटी के मालीक हट्टे कट्टे खुशमिजाज अलहाज एडवोकेट म समियोद्दिन पटेल सहाब वकिल सहाब के सब से ज्यादा खितमतगुजार फर्जंद हमेशा वकिल सहाब मरहूम के साथ हर प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले क्या बैरिस्टर ए आर अंतुले से लेकर जिला व तालुका के सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से परिचित वकिल सहाब के हर दौरे में साथ दौरे का नियोजन वापसी सफर मुकाम सब सब समियोद्दिन पटेल सहाब के जेरे निगरानी में हुआ करता समियोद्दिन पटेल आज के राजकीय नेताओं के भले ही संपर्क में रहेते है मगर एक खुद मुखतार जिदंगी खुद से जितना भला हो सके काफी है ना मान सम्मान कि अपेक्षा ना गर्दी सिधे और साफ रास्ते पर चलो चाहे अकेले चलो सब यही कौल और फेल वकिल सहाब के दौर के कार्यकर्ता आज कहाँ से कहाँ है कौम व मिल्लत का खैरख्वाह फिक्रमंद आज फिर भी वहाँ है आज भी कुछ मुखत्सर जमात कुछ उंगलिओं पर गिने चुने कार्यकर्ता हमेशा हाज़िर होते हैं समियोद्दिन वकिल सहाब उन्हें बराबर वक्त देखकर बातचित सलाह मशौरा चलता है तहसील के सामनेवाले आफिस में लोगों का आना जाना आज भी शुरू है और लोग मुस्तफिद होते रहेते है आज भी उन्हें नगराध्यक्ष अफसर बाबा सहाब हर प्रोग्राम में बिलकुल मान सम्मान के साथ इज़्ज़त करते सलाम दुआ होती हैं काग्रेंस पक्ष के काम में समियोद्दिन पटेल सहाब हाजरी लगाते और काम को आगे बढाते हमेशा नज़र आते हैं जैसा हो सके जितना होसके बिना अपने आत्मसम्मान को खोते है कार्य मगन है मरहूम वकिल सहाब कि समाजी और सियासी कामो को आगे लेकर चलरहे है और लोगों मे एक अपना अच्छा वजूद बनाऐ हुऐ है
नपी तुली बात मगर जानदार बात गिने चूने लोग मगर शानदार लोगों मे रहेना जमिन जायदाद कि देखभाल स्कूल जाहेदा बेगम लामजना
हजरत सुरत शाह स्कूल औसा यहाँ भी आते जाते रहेना हर किसी से खुश मिजाज़ी से मिलना यही काम करते रहेते है और हमेशा मशगूल
ऐसे असरदार मगर आयुर्वेदिक दवा की तरह काम करने वाले नेता को सालगिरह कि दिल से मुबारक़बाद अल्लाह और ज्यादा तरक्की अता फरमाए आमिन
*मज़हर पटेल अलमलेकर*
शफानगर औसा जि लातूर
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.