आम खास मैदान, औरंगाबाद"मेंएक रोज़ा इज्तेमा 25 डिसेंबर को
YOUTH WING
युथ विंग , JiH
जमाते इस्लामी हिन्द की जेरे निगरानी ऐसे बेहतरीन नौजवानों की तनज़ीम जो उनके दीनी शऊर के साथ साथ उनके करिअर और रोजगार मेंं भी रहेनुमाई करती है, इस YOUTH WING का एक रोजा इज्तेमा 25 डिसेंबर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक "आम खास मैदान, औरंगाबाद"में रखा गया है, जिसमें अमीरे जमात सय्यद सादतुल्ला हुसैनी साहाब के साथ साथ बहोतसे टॉप के एक्सपर्ट नौजवानों की रहेनुमाई करेंगे, इस इज्तेमा में Rifa chember of commerce की तरफ़ से एक exhibition भी है जो नौजवानों को रोजगार और करिअर तलाश करने में मदतगार होगी इंशाअल्ला.
तमाम नौजवानोंसे अपील है के इस एक रोजा़ कन्वेंनशन में जियादा से जियादा तादात में पहुंचने की फिकर करें.
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.