ये परेशानियां हैं किडनी खराब होने का संकेत* *Symptoms of kidney problems* पार्ट-2... पसीना आना (Sweating In Hindi)

 *ये परेशानियां हैं किडनी खराब होने का संकेत*

*Symptoms of kidney problems*

पार्ट-2...

पसीना आना (Sweating In Hindi)




अगर आपको सोते वक्त अचानक से बहुत ज्यादा पसीना आता है और आपकी पूरी चादर गीली हो जाती है तो ये किडनी के खराब होने का एक संकेत हो सकता है। दरअसल जब आपका क्रिएटिनिन लेवल बढ़ने लगता है तो आपके शरीर में पानी की मात्रा बढ़ने लगती है लेकिन जब आप पेशाब के लिए नहीं जाते हैं तो आपको पसीना आना शुरू हो जाता है। इसलिए सोते वक्त पसीना आने की स्थिति को नजरअंदाज न करें।

पैरों में दर्द (Pain In Legs In Hindi)

शरीर में क्रिएटिनिन लेवल के बढ़ने पर जब आपका शरीर अधिक मात्रा में तरल पदार्थ बनाने लगता है तो ये तरल पदार्थ आपके पैरों तक पहुंच जाता है। जब आप रात को सोने के लिए बिस्तर पर लेटते हैं तो आपके पैरों में तेज दर्द होना शुरू हो जाता है। रोज रात को पैरों में दर्द की परेशानी का शिकार लोगों के लिए किडनी की जांच कराना जरूरी हो जाता है।

To be Continue...

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की आधार लॅब औसा पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


https://chat.whatsapp.com/ECGeFKKpd6wEFMfYkVoBQ2


*अब औसा शहर मे मुंबई का थायरोकेअर रिसर्च ब्लड(खून) कलेक्शन सेंटर/लॅब*

           फुल्ल बॉडी हेल्थ चेकअप                  

    ~*6500*~ रु.के 63 टेस्ट सिर्फ *1400* रु मे।*रिसर्च सेंटर लॅब मुंबई मे MD डॉ.टेस्ट करेंगे।*

★CBC-28 टेस्ट- कम्प्लेट ब्लड

    काउन्ट,पेशी,खून की कमी,कॅन्सर प्रायमरी टेस्ट

* Electrolyte(Sodium, Chloride-2 टेस्ट

*हार्ट/दिल/हृदय/थकान/बीपी के लिये*

★KFT-4 टेस्ट - किडनी प्रोफाइल.

★LFT-11 टेस्ट लिव्हर प्रोफाइल,पिला कउल.

★प्रोटीन,अलबुमीन,ग्लोब्युलीन-3 टेस्ट

★(HbA1C,ABG):2 टेस्ट पीछले 3 महिने की एवरेज शुगर।

★Lipid Profile-8 टेस्ट 

कोलेस्टेरॉल(चरबी)हार्ट प्रोफाइल।

★T3,T4,TSH-3 टेस्ट थायरॉईड प्रोफाइल।

★Uric Acid-घुटने दर्द,वात,मुतखडा.

★Calcium-जॉईंट पेन,हड्डी की मजबुती।

★Iron-कमझोरी।

*लॅब टेकनोलॉजिस्ट:*

22 साल तजुर्बा(एक्सपेरिएंस):

अतिख शेख(M.Sc,MLT,DMLT)

आधार कॉम्प्युटराइझ्ड क्लिनिकल लॅब(खून,रक्त तपासणी)& थायरोकेर कलेक्शन सेंटर,कुमारस्वामी कॉलेज के सामने,ICICI बँक के पिछे, औसा।

*सुबह 6:00 से रात 9:00 तक।*

*शुगर पेशंट,बुढे और औरतों के लिये घरतक खिदमत(सेवा)।*

Call:9822944421

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या