मकत्ब खादरिया में सालाना जलसा 20 तुलबा ने मुक़म्मल किया नाज़रा क़ुरआन

 लातुर रिपोर्टर

मकत्ब खादरिया में सालाना जलसा 20 तुलबा ने मुक़म्मल किया नाज़रा क़ुरआन 







औसा:- सालाना जलसा मकतब कादरिया कादरी नगर  औसा जेरे सरपस्ती डा.एहसानूलाह कादरी  हाजी शब्बीर 

जलसे की सदारत मुफ्ती  अ.वाजीद साब उस्मानाबाद ने की  महेमाने खुससी 1)मौलाना हारून साब इशाती नाजिम साब 2)कारि रफिक साब सीराजी थे निजामत मुफ्ती बीलाल साब कास्मीऔर मौलाना मूसा साब कास्मी ने की 

जलसे मे 80 तलबा और तालिबात ने शीरकत की और सभी ने प्रोग्राम मे बेहतरीन अंदाज मे कीरात , नात, तकारीर , दूआए , हदीसे , सूननते ,और मूकालमे सुना कर तालीमी मुजाहीरा पेश  कीया 

20 तलबा और तालिबात ने नाजेरा कूरआन मजीद मूकम्म्ल किया उन को 1 कुरआन शरीफ कीताबे और सनद महेमानो के हातो से दी गइ मुफती साब ने अपने सदारती बयान मे कहा हलाल कमाओ और अपने बच्चो को हलाल खीलाओ  हराम से परहेज करो सुद ब्याज के लेन देन से परहेज करे अपने बच्चो को दीनी तालीम दे मकातीब का नीजाम मजबुत  करे रमजान के महीने  की कदर करते हूए खुब ईबादत करे मा बाप की खूब खिदमत करे अपने घरो मे दीनी माहोल बनाये आखीर मे मौलाना जावीद साब ईशाती ईमाम कादरी मस्जिद  ने आने वाले तमाम ही शूरका का शुक्रीया अदा किया प्रोग्राम को कामयाब बनाने मे मोहलले के नौजवानो ने मेहनत की शहर मे से उलमा हुफ्फाज और मोहल्ले मे से मर्द हजरात और मसतुरात कसीर तादाद मे हाजीर थे दुआ पर प्रोग्राम खतम हुआ

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या