एहसास अवॉर्ड के लिये प्रिंसिपल अंजुमनेहा इकबाल शेख का चयन.

एहसास अवॉर्ड के लिये प्रिंसिपल अंजुमनेहा इकबाल शेख का चयन.



औसा(सा.लातूर रिपोर्ट)मिंबर अकॅडमी हैद्राबाद की जानीबसे मिंबर एडुक्वेस्ट एहसास अवॉर्ड के लिए देशभर के सभी स्कूल टीचर्स,प्रिंसिपल के लिये स्पर्धा रखी गयी थी.जिसमें ऑर्बीट प्रि-प्रायमरी इंग्लिश स्कूल औसा के प्रिंसिपल अंजुमनेहा इकबाल शेख ने सहभाग लिया था.इस अवॉर्ड श्रेणी में कुल 64 प्रविष्टीयां आयी थी.जिसमें प्रिंसिपल अंजुमनेहा इकबाल शेख को तिसरा स्थान प्राप्त हुआ.एहसास अवॉर्ड का मकसद था,शिक्षक के भितर विध्यार्थीयों के प्रति अहसास को उजागर करना.इसीतरहा अहसास अवॉर्ड का विषय यह था की,आपके शैक्षणिक सफर में क्या आपने ऐसे विध्यार्थीयों की जिंदगी अपने अहसास के द्वारा बदली है,जो शायद शिक्षको और पालकों द्वारा किये जानेवाले अनदेखी के वजह से आनेवाले समय में उन्हें बहुत सी कठीनाईयों का सामना करना पढ सकता था.लेकीन आपने एक शिक्षक होने के नाते उस विध्यार्थी के अंदर की समस्याओ को करीब से जाना और उसको समस्या से बाहर निकाला,जिसकी वजह से उस विध्यार्थी की जिंदगी में पुरी तरहा से बदलाव आ गया और आनेवाले उसके भविष्य का अंधेरा था जो टल गया.अहसास अवॉर्ड का अहम मुद्दा यह है की,एक शिक्षक होने के नाते विध्यार्थीयों से आपको कितना लगाव,अपनापन है.आप अपने विध्यार्थीयों पर छोटी-छोटी बातो पर किस तरहा ध्यान देते हैं और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में आप किस तरहा प्रयास करते हैं.05 ऑक्टोबर 2023 को यह स्पर्धा संपन्न हुई और 05 नोव्हेंबर 2023 को इसका रिझल्ट आया.जिसमें प्रिंसिपल अंजुमनेहा इकबाल शेख को तिसरा स्थान प्राप्त हुआ.तिसरा स्थान प्राप्त करनेवाले स्पर्धेक को रु.10,000/-,अहसास अवॉर्ड ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से नवाजा जायेगा.पारितोषिक वितरण समारंभ 10 फरवरी 2024 को एफटीसीसी सेंटर,रेड हिल्स,हैद्राबाद में संपन्न होगा.

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या