इस साल औसा शहर से 33 हाजी
आज दूसरा काफ़िला 23 हाजियो की रवानगी
औसा
तारीखी औसा शहर से आज 23 हाजी हज के लिए रवाना हो रहे हैं
किसी भी मन में आज बाद नमाजे मगरिब नगर परिषद कल्चरल हाल में हाजियों की विदाई होगी ऐसी जानकारी ख़ादिमूल हुज्जाज शेख बासीद ने लातूर रिपोर्टर से बातचीत करते हुए कही इस साल औसा से जुमला 33 हाजी हज को जा रहे हैँ जिसमे से 10 हाजी हज को रवाना हो चुके हैँ और आज हाजियो का दूसरा काफ़िला 23 हाजी जिनमे 10 मस्तूरात शामिल हैँ जिनकी आज रवागी है ऐसी जानकारी भी शेख बासीद ने दि
औसा मे हर साल हि हाजियो का काफ़िला निकलता है इसके लिए औसा के क़ुद्दाम फॉर्म भरने से लेकर मुंबई इयरपोर्ट पहुँचाने मे काफ़ी मदद करते हैँ जिनमे आगे आगे शाजहां सर, शेख बासीद, और उनकी टिम मदद करती रहती है अल्लाह उन्हें जज़ाय खयर दे
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.