औसा में जलसा-ए-सीरतुन्नबी ﷺ व इस्लाहे मुआशरा का आयोजन
औसा (प्रतिनिधि) – औसा के मस्जिद कुरेश, कुरैश मोहल्ला में जमीयत उलेमा औसा की तरफ से 15 सितम्बर को जलसा-ए-सीरतुन्नबी ﷺ व इस्लाहे मुआशरा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की सदारत मौलाना हाफिज नसीम साहब सिद्दीकी करेंगे, जबकि खास मेहमान व मुख्य वक्ता मौलाना मुहम्मद अब्दुल क़वी (हैदराबाद) होंगे।
यह जलसा मगरिब की नमाज़ के बाद शुरू होगा, इसमें शिरकत की गुजारिश की जाती है
0 टिप्पण्या
Do not enter this spam link in comment comment box.