हेल्थ टिप्स* *थायराइड की समस्याएं क्या होती हैं?

 *आधार पॅथॉलॉजी लॅबऔसा*

           *हेल्थ टिप्स*





 *थायराइड की समस्याएं क्या होती हैं?/Thyroid Problems*

Thyroid Gland से produce होने वाले hormones शरीर में होने वाले सभी मेटाबोलिक प्रक्रियाओं को affect करते हैं। थायराइड disorders से घेंघा जैसी छोटी बीमारी से लेकर जानलेवा कैंसर तक हो सकता है। लेकिन जो सबसे common थायराइड प्रॉब्लम होती है वो है थायराइड हॉर्मोन्स का सही मात्रा में प्रोडक्शन ना होना। इसमें दो तरह की समस्या आती है-

*Hypothyroidism* (हाइपोथायरायडिज्म / अवटु-अल्पक्रियता): ज़रूअत से कम हॉर्मोन्स का प्रोडक्शन होना

इन  समस्याओं की वजह से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं, लेकिन अगर सही से diagnose करके इलाज किया जाए तो इन्हें अच्छे से manage किया जा सकता है।

*Hyperthyroidism  (Overactive Thyroid)*

कई बार डॉक्टर Hyperthyroidism को overactive thyroid कह कर भी बुलाते हैं।

थाइरोइड ग्लैंड से निकलने वाले hormones शरीर के लगभग सभी हिस्सों को प्रभावित करते हैं, skin, brain, muscles, कुछ भी इससे अछूता नहीं है। इनका सबसे एहम काम होता है बॉडी द्वारा use हो रही energy को कण्ट्रोल करना, जिसे हम metabolism के नाम से जानते हैं। इसमें दिल कैसे धड़कता है, body का temperature कैसे कंट्रोल होता है और हम कैसे अपनी कैलोरीज बर्न करते हैं; ये सब शामिल है।

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को hyperthyroidism होने की सम्भावना 5 से 10 गुना अधिक होती है।

अपने माबाप और परिवार की सेहत(खिदमत,सेवा) के लिये:  

 ~3000~ रु के 47 टेस्ट 600 रु मे आधार प्रोफाइल स्कीम मे।

फुल्ल बॉडी हेल्थ चेकअप स्कीम                  

    ~*5000*~ रु.के 61 टेस्ट सिर्फ*999* रु मे।*रिसर्च सेंटर लॅब मुंबई मे MD डॉ.टेस्ट करेंगे।*

★कम्प्लेट ब्लड

    काउन्ट,पेशी,खून की मात्रा,कॅन्सर प्रा.टेस्ट(CBC)-28 टेस्ट।

★किडनी प्रोफाइल(KFT,GFR)-

     4 टेस्ट।

★लिव्हर प्रोफाइल,पिला कउल(LFT)- 11 टेस्ट

★प्रोटीन,अलबुमीन,ग्लोब्युलीन-3 टेस्ट

★शुगर 3 महिने की एवरेज(HbA1C,ABG):2 टेस्ट

★लिपिड,कोलेस्टेरॉल(चरबी)

हार्ट प्रोफाइल(Lipid Profile)-

   8 टेस्ट।

★थायरॉईड प्रोफाइल(T3,T4,TSH)3 टेस्ट।

★घुटने दर्द,वात,मुतखडा(Uric Acid).

★जॉईंट पेन(Calcium).

★आयर्न,कमझोरी(Iron)-3 टेस्ट।

*लॅब टेकनोलॉजिस्ट:*

19 साल तजुर्बा(एक्सपेरिएंस):

अतिख शेख(M.Sc,MLT,DMLT)

आधार कॉम्प्युटराइझ्ड क्लिनिकल लॅब(खून,रक्त तपासणी),काझी कॉम्प्लेक्स,यश पान हॉटेल के बाजू,कुमारस्वामी कॉलेज के सामने,मेन रोड औसा।

*सुबह 6:00 से रात 9:00 तक।*

*शुगर पेशंट,बुढे और औरतों के लिये घरतक खिदमत(सेवा)।*

Call:9822944421,7972997543

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या