क्या है श्रम कार्ड स्टूडेंट्स क्यों न बनाये कार्ड आइये जानते हैँ

क्या है श्रम कार्ड स्टूडेंट्स क्यों न बनाये कार्ड आइये जानते हैँ 




 सारे स्टुडेंटस् से निवेदन है कि वे लोग यह मजदूरी कार्ड बिल्कुल नहीं बनाएं* क्योंकि एक व्यक्ति एक समय मे विध्यार्थी और मजदूर हो ही नहीं सकता आप जब भी छात्रवृत्ति फार्म भरेंगे वह तुरंत कैंसिल हो जाएगा क्योंकि आप रजिस्ट्रेड मजदूर हो चुके हैं दूसरा नुकसान यह है कि आप की बोर्ड की सब मार्कशीट फर्जी मानी जाएंगी क्योंकि आप एक रजिस्ट्रेड मजदूर हैं*वर्तमान में ई श्रम कार्ड रद्द करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर कोई लिंक उपलब्ध नहीं है. लेकिन जैसा आपको पता है की ई श्रम पोर्टल हेल्पलाइन के लिए एक नंबर *14434* जारी किया गया है.


Step :- *1.* अपने मोबाइल फ़ोन से 14434 पर कॉल कीजिये.


Step :- *2.* कॉल रिसीव होते ही अपना नाम और ई श्रम कार्ड नंबर बताइए.


Step :- *3.* अब आपको निवेदन करना है की आपने गलती से ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कर लिया है.


Step :- *4.* आपको ई श्रम कार्ड कैंसिल या रद्द करने के लिए उनसे कहना है.


Step :- 5. ग्रुप लिंक को शेयर जरूर करना


संभवतः इस प्रक्रिया से आपका ई श्रम कार्ड रद्द हो जाए. लेकिन जब मैंने कॉल किया तो उधर से कस्टमर केयर वाले ने जवाब दिया की अभी तो सिर्फ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुरु है कुछ दिन बाद ई श्रम पोर्टल पर कैंसिल करने का भी लिंक एक्टिवेट कर दिया


यदि ऐसी बात ही आपको भी सुना ने को मिलती है तो इसका मतलब है की आपको कुछ दिन तक इंतजार करना होगा जब तक पोर्टल पर ई- श्रम कार्ड कैंसिल या डिलीट करने का ऑप्शन नहीं आ जाता.

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या