ऑन लाईन आलमी मुशायरे में नवीदे सहर का हुवा शानदार इजरा

ऑन लाईन आलमी मुशायरे में नवीदे सहर का हुवा शानदार इजरा








सोलापुर( रिपोर्टर न्यूज़ बीयूरो )

भारतीय उर्दू विकास फौडेशन के जेरे एहतमाम, साऊथ एशियन कल्र्चर्र सोसायटी शिकागो - अमेरिका और उर्दू जबान फौंडेशन बीड के इश्तेराक से २२ / ९/२१ शाम ८ र्‍ ३० बजे न्यूयार्क के मशहूर अदीब डॉ. अब्दूल कादर फारुकी के दस्ते मुबारक और डॉ. सुल्ताना नूरी [अमेरिका] की सदारत मे बीड की खातून शायरा हाशमी नसरीन सहर के मजमू कलाम

''नवीदे सहर" का रस्मे इजरा और आलमी मुशायरा अमल मे आया

सदर सुलतान अख्तर साहब ने हाजरीन का इस्तकबाल करते हुवे प्रोग्राम का मकसद बयान किया तो बीड के मशहूर नौजवान शायर सहाफी  गुलाम साकीब ने मेहमानों का ताअरुफ कराते हुवे शानदार नजामत फर्मायी, नवीदेसहर पर डॉ. अत्ताऊल्ला दाऊद बिन मक्की , और अन्सार अहमद मारूफी [ युपी] ने अपनी बात कही मोहतरम मक्कीसाहब ने हुजूर अकरम [स्व] के दौर की खातून शायरा हजरत खन्सा (रजि) का जिक्र करते हुवे मोहतरमां हाशमी नसरीन के कलाम की खूब तारीफ की. अन्सार अहमद मारुफी ने भी नवीदे सहर पर अपनी बात रखते हुवे इसे दिलेराना शायरी की बेहतरीन कलाम कहा. डॉ.फारूकी साहब , अर्शद सिद्दीकी साहब , सुलतान अख्तर साहब ने भी अपने जर्रीन खयालात से नवाजते हुवे नवीदे सहर की सारी खुबीयों को मंजरेआम किया.

इसके बाद हुवे इंटरनैशनल मुशायरे मे मक्का सेरिसर्च स्कॉलर  डॉ. अत्ताउल्ला साहब, हैकल हाशमी [ ढाका] , जर्नलिस्ट रिना कौसर [न्युयार्क] , फैसल अज़ीजी [नेपाल],

मुसा रज़ा [लखनौ], अन्सार अहमद मारुफी [मौ_ युपी] ,सलीम अन्सारी [जबलपुर] , नदीम मिर्जा , डॉ. वकील हाशमी  डॉ. अर्शद सिद्दी शेख मुख्तार काँट्रॅक्टर बीड , डॉ. नुज़हत शाह [न्यूयार्क] , अय्यूब नल्लामंदू [सोलापूर] , अलीमोद्दीन अलीम [मुंबई] , डॉ रियाज़ तौहीदी [शिकागो ] मोहंमद फरीद बशर [जलगांव], रफीक काजी [पुना] , डॉ. जावीद पालोजी [मुंबई] , ने अपना कलाम सुना कर दादे_तहसीन हासील की०

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या